नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वागत में राष्ट्रपति भवन में जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भोज देंगे, तब उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ‘अधिकृत परिचारिका’ की सामान्य भूमिका में नहीं होंगी।
शर्मिष्ठा ने आईएएनएस को बताया, “मैं निश्चित रूप से अधिकृत परिचारिका नहीं रहूंगी, लेकिन कार्यक्रम में हिस्सा जरूर लूंगी।”
7 फरवरी को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव में शर्मिष्ठा ग्रेटर कैलाश से कांग्रेस की प्रत्याशी हैं और ेउन पर आदर्श चुनाव अचार संहिता का बंधन है।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, “यह मेरी प्राथमिकताओं में निचले पायदान पर है।”
शर्मिष्ठा ने कहा कि इस तरह के अवसर पर सहयोग करने के लिए राष्ट्रपति के साथ प्रथम महिला का मौजूद रहना भी अनिवार्य नहीं है।
दरअसल, राष्ट्रपति मुखर्जी की पत्नी का स्वास्थ्य इन दिनों बेहतर नहीं है, इसलिए शर्मिष्ठा भारत के दौरे पर आने वाले दूसरे राष्ट्रों के शीर्षस्थ नेतृत्व के स्वागत में होने वाले शिष्टाचार कार्यक्रमों में प्रथम महिला की भूमिका निभाती रही हैं और राष्ट्रपति जब दूसरे देश के दौरे पर जब होते हैं तब भी वह पिता के साथ जाती हैं।
ओबामा भारत के दौरे पर 25 जनवरी को पहुंचेंगे और 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे। गणतंत्र दिवस के ही दिन राष्ट्रपति भवन के विस्तृत प्रांगण में उनके स्वागत में कार्यक्रम रखा गया है।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री, मंत्रिगण और राजनयिक के अलावा अन्य महत्वपूर्ण लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।