Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » ओबामा के काफिले में 2 बीस्ट सहित 60 वाहन

ओबामा के काफिले में 2 बीस्ट सहित 60 वाहन

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को भारत पहुंचे बराक ओबामा के साथ 60 वाहनों का पूरा काफिला पहुंचा है, जिसमें दो बीस्ट कारें भी हैं।

ओबामा और उनका प्रतिनिधिमंडल इन्हीं वाहनों पर सवार होकर हवाईअड्डे से होटल आईटीसी मौर्या पहुंचा। इस काफिले का मार्गरक्षण दिल्ली पुलिस ने किया। अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर सड़क पर सार्वजनिक यातायात को बंद कर दिया गया था।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से होटल आईटीसी मौर्या की दूरी 10 किलोमीटर है, जिसे तय करने में मात्र पांच मिनट का समय लगा।

काफिले के बीच में चल रही बीस्ट कार में ओबामा व उनकी पत्नी मिशेल सवार थीं।

अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में सक्रिय रूप से शामिल दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी खुफिया सेवा के कम से कम 300 अधिकारी ओबामा को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के काम में लगे थे।

इन 40 गाड़ियों में अमेरिकी खुफिया सेवा के अधिकारी मौजूद थे। राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि तथा राष्ट्रपति भवन के बीच दो मार्गो को तैयार रखा गया था।

ओबामा के काफिले में 2 बीस्ट सहित 60 वाहन Reviewed by on . नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को भारत पहुंचे बराक ओबामा के साथ 60 वाहनों का पूरा काफिला पहुंचा नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को भारत पहुंचे बराक ओबामा के साथ 60 वाहनों का पूरा काफिला पहुंचा Rating:
scroll to top