नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के मद्देनजर पाकिस्तान से सटी भारत की सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है, क्योंकि सरकार को इस बात का डर है कि ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान कुछ भी कर सकता है।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को कहा, “हमारी सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।”
पर्रिकर ने संवाददाताओं से कहा, “केवल सुरक्षा कारणों से ही अतिरिक्त सतर्कता नहीं बरती जा रही। ध्यान भटकाने के लिए कभी-कभी कुछ भी अलग कर दिया जाता है।”
उन्होंने कहा, “यदि जम्मू एवं कश्मीर में कुछ भी होता है, इसका प्रभाव न केवल सुरक्षा पर पड़ेगा, बल्कि इससे ध्यान भी भटकेगा।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।