आगरा, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का आगरा दौरा रद्द होने की खबर के बाद शनिवार को वे सैकड़ों श्रमिक निराश हो गए, जो ताजमहल की साफ-सफाई और अतिक्रमण हटाने के काम में जुटे हुए थे।
ओबामा के बहुप्रतीक्षित दौरे के मद्देनजर सैकड़ों की संख्या में ये श्रमिक पिछले कई दिनों से अथक परिश्रम कर रहे थे। जबकि हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मियों ने सभी राष्ट्रीय राजमार्गो और यमुना एक्सप्रेसवे पर चौकसी बढ़ा दी थी।
ओबामा तीन दिवसीय भारत दौरे पर 25 जनवरी को नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। वह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि बनने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। वह अपने दौरे के अंतिम पड़ाव के तहत आगरा पहुंचने वाले थे।
पर्यटन उद्योग को आशा थी कि ओबामा के दौरे से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, लिहाजा इस उद्योग से जुड़े लोग भी यहां निराश हो गए हैं।
होटल मालिक सुरेंद्र शर्मा ने कहा, “कई लोगों ने इस दौरे के कारण इस सप्ताहांत के दौरान होटल में कमरों की अपनी बुकिंग रद्द कर दी थी। इससे हर किसी का नुकसान हुआ है। शहर पूरी तरह तैयार था और हम सभी इस दौरे का इंतजार कर रहे थे।”
ओबामा का दौरा रद्द होने की खबर फैलने के साथ ही नगर निगम के कर्मचारियों ने अपने काम अधूरे छोड़ दिए। सुरक्षा चौकसी शिथिल हो गई और कइयों ने राहत की सांस ली, क्योंकि लोगों को आशंका थी कि वे इस दौरान आवागमन नहीं कर पाएंगे।
लेकिन ओबामा का दौरा रद्द होने से हर कोई निराश नहीं है।
सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण कुमार सिंह ने कहा, “शहर तनाव में था, लेकिन अब यहां राहत है और हम शानदार तरीके से गणतंत्र दिवस मना सकते हैं।”