वाशिंगटन, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा आगरा का दौरा नहीं करेंगे। वह सऊदी अरब के सुल्तान अब्दुल्ला बिन अब्दुलाजिज अल साउद के निधन पर शोक प्रकट करने के लिए रियाद जाएंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, “ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल मंगलवार को सऊदी अरब के सुल्तान सलमान बिन अब्दुलाजिज और दिवंगत सुल्तान अब्दुल्ला बिन अब्दुलाजिज के परिवार को सम्मान देने के लिए रियाद जाएंगे।”
राष्ट्रपति ओबामा रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच रहे हैं। वह 27 जनवरी को आगरा दौरे पर जाने वाले थे।
बयान में कहा गया है कि सऊदी अरब में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रपति के स्थान पर उपराष्ट्रपति जो बिडेन करने वाले थे।
उन्होंने कहा, “चूंकि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के दौरा निश्चित है। इसीलिए हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि जिस समय उपराष्ट्रपति रियाद पहुंचे, उसी समय राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत से रियाद के लिए रवाना हो सकें।”
बयान में कहा गया, “भारत की सरकार के सहयोग से हम परिस्थिति के अनुसार ओबामा का कार्यक्रम तय करेंगे, ताकि राष्ट्रपति मंगलवार को अपना संबोधन देने के बाद भारत से निकल सकें। अमेरिका वापसी के दौरान वे रियाद में रुकेंगे और सऊदी अरब के सुल्तान सलमान और अधिकारियों से मिलेंगे और दिवंगत सुल्तान अब्दुल्ला के निधन पर शोक प्रकट करेंगे।”
अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा, “ओबामा को अफसोस है कि अपनी भारत यात्रा के दौरान वे आगरा दौरे पर नहीं जा पाएंगे।”
बयान में कहा गया है कि ओबामा की यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति वाशिंगटन में ही रहेंगे।