वाशिंगटन, 30 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अफोर्डेबल केयर एक्ट (एसीए) व ओबामाकेयर को समाप्त करने के फैसले की निंदा करने के लिए हाउस डेमोक्रेट दो अप्रैल को एक प्रस्ताव पर वोट करेंगे।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्सास के डेमोक्रेट प्रतिनिधि कोलिन ऑलरेड ने शुक्रवार को यह प्रस्ताव पेश किया।
प्रस्ताव में कहा गया, “ट्रंप प्रशासन द्वारा पहले मौजूद परिस्थितियों वाले लोगों के लिए एसीए के संरक्षण को अमान्य करना और बाद में पूरे एसीए को अमान्य करने का फैसला अमेरिकी लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल पर एक अस्वीकार्य हमला है।”
प्रस्ताव में न्याय विभाग से टेक्सास के न्यायाधीश द्वारा ओबामाकेयर को अमान्य करने के आदेश पर अपनी सहमति भरे रुख को बदलने का आह्वान किया गया है।
संघीय अपीलीय अदालत में न्याय विभाग ने अपनी दलील में सोमवार रात को कहा था कि वह टेक्सास के संघीय न्यायाधीश के फैसले से सहमत है।
23 मार्च, 2010 को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक विधेयक पर हस्ताक्षर कर स्वास्थ्य देखभाल कानून बनाया था, जिसे टेक्सास के न्यायाधीश ने अमान्य घोषित कर दिया।