वियना, 28 जनवरी (आईएएनएस)। तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के 12 कच्चे तेलों के बास्केट की कीमत मंगलवार को बढ़कर 43.24 डॉलर प्रति बैरल हो गई। सोमवार को इसकी कीमत 42.90 डॉलर प्रति बैरल थी।
वियना, 28 जनवरी (आईएएनएस)। तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के 12 कच्चे तेलों के बास्केट की कीमत मंगलवार को बढ़कर 43.24 डॉलर प्रति बैरल हो गई। सोमवार को इसकी कीमत 42.90 डॉलर प्रति बैरल थी।
यह जानकारी ओपेक सचिवालय की ओर से जारी की गई है।
ओपेक के 12 कच्चे तेलों के बास्केट में शामिल हैं -सहारन ब्लेंड (अल्जीरिया), गिरासोल (अंगोला), ओरिएंट (इक्वोडोर), ईरान हेवी (ईरान), बसरा लाइट (इराक), कुवैत एक्सपोर्ट (कुवैत), एस सिदर (लीबिया), बोनी लाइट (नाइजीरिया), कतर मरीन (कतर), अरब लाइट (सऊदी अरब), मुरबन (यूएई) और मेरी (वेनेजुएला)। एक बैरल में 159 लीटर होते हैं।