Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » ओडिशा सभी इंस्टैंट नूडल ब्रांडों की जांच करेगा

ओडिशा सभी इंस्टैंट नूडल ब्रांडों की जांच करेगा

भुवनेश्वर, 9 जून (आईएएनएस)। मैगी पर प्रतिबंध लगाने के बाद ओडिशा सरकार ने मंगलवार को राज्य में बिकने वाले सभी इंस्टैंट नूडल ब्रांडों की जांच कराने का फैसला किया है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अतनू सब्यसाची नायक ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमने जिलाधिकारियों से राज्य में उपलब्ध सभी नूडल ब्रांडों की जांच कराने के लिए कहा है।”

उन्होंने कहा, “उन्हें राज्य में निर्मित और दूसरे राज्यों से आने वाले नूडल उत्पादों के नमूने एकत्र करने के लिए कहा गया है।”

उन्होंने कहा कि नमूनों को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा मान्यताप्राप्त पुणे स्थित केंद्रीय खाद्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

नायक ने कहा, “जांच में खाद्य सुरक्षा मानक का उल्लंघन पाए जाने पर कंपनियों पर कार्रवाई की जाएगी।”

एफएसएसएआई ने यह दिशानिर्देश जारी किया है कि सभी नूडल उत्पादों, पास्ता और मैक्रोनी तथा उनके टेस्टमेकरों की जांच कराई जाए।

ओडिशा ने मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) पाए जाने के कारण सोमवार को सभी मैगी उत्पादों पर रोक लगा दी।

राज्य में कई अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू कंपनियां नूडल उत्पादों की बिक्री करती हैं।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार बोतल बंद पानी और पैकेट बंद दूध के ब्रांडों के नमूनों की भी जांच कराने पर विचार कर रही है।

ओडिशा सभी इंस्टैंट नूडल ब्रांडों की जांच करेगा Reviewed by on . भुवनेश्वर, 9 जून (आईएएनएस)। मैगी पर प्रतिबंध लगाने के बाद ओडिशा सरकार ने मंगलवार को राज्य में बिकने वाले सभी इंस्टैंट नूडल ब्रांडों की जांच कराने का फैसला किया भुवनेश्वर, 9 जून (आईएएनएस)। मैगी पर प्रतिबंध लगाने के बाद ओडिशा सरकार ने मंगलवार को राज्य में बिकने वाले सभी इंस्टैंट नूडल ब्रांडों की जांच कराने का फैसला किया Rating:
scroll to top