नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। भारी विद्युत उपकरण निर्माता कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने एक निजी कंपनी के लिए 600 मेगावाट क्षमता की दूसरी तापीय विद्युत इकाई में कामकाज शुरू किया है।
बीएचईएल ने ‘जिंदल इंडिया थर्मल पावर’ कंपनी की आगामी 1,200 मेगावाट तापीय विद्युत परियोजना के लिए दो संयंत्र स्थापित किए हैं। गौरतलब है कि पिछले साल मई में कंपनी की 600 मेगावाट की पहली इकाई शुरू की जा चुकी है।
महारत्न कंपनी बीएचईएल के इन कार्यों में स्टीम टर्बाइनों, जेनरेटर्स और बॉयलरों के साथ सहायक उपकरणों, इलेक्ट्रिकल्स आदि की डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, जांच आदि शामिल हैं।
कंपनी ने अपने बयान में कहा, “कंपनी को अब तक 600 मेगावाट इकाईयों के 21 ठेके मिले हैं, जिनमें से 11 इकाईयों में पहले से ही काम शुरू हो चुका है।”
वर्तमान समय में कंपनी ओडिशा में कुल 3,970 मेगावाट क्षमता वाली ताप विद्युत परियोजनाओं का संचालन कर रही हैं।