भुवनेश्वर, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा की 35 विधानसभा और पांच लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को 1 बजे तक 33 फीसदी मतदान की खबर है।
मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) सुरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी।
कुमार ने कहा, “दूसरे चरण का मतदान बिना किसी दिक्कत के जारी है। चुनाव के लिए नक्सल प्रभावित इलाकों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।”
गुरुवार को बारगढ़, सुंदरगढ़, बोलानगिर, कांधमल और अस्का लोकसभा सीटों और 35 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है।
दूसरे चरण में 76.93 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें 39.45 लाख पुरुष, 37.47 लाख महिला और 605 अन्य हैं। ये सभी 9117 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।