भुवनेश्वर, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राउरकेला स्थित इस्पात जनरल हॉस्पीटल को सुपर-स्पेशयलिटी हॉस्पीटल व मेडिकल कॉलेज में तब्दील करने की घोषणा की।
राउरकेला इस्पात संयंत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राउरकेला के लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ब्राह्मणी नदी के ऊपर दूसरे पुल के निर्माण का भी वादा किया।
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह ओडिशा का पहला दौरा है।
उन्होंने इस साल होने वाले भगवान जगन्नाथ उत्सव ‘नबकलेबर’ की तैयारी का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस आयोजन के लिए हर संभव सहायता देगी।
मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत ‘जय जगन्नाथ’ के साथ किया और कहा कि केंद्र सरकार जुलाई में होने वाले इस उत्सव के लिए 50 करोड़ रुपये देगी।
प्रधानमंत्री ने देश के अन्य क्षेत्रों की तरह इस पूर्वी राज्य के विकास की वकालत करते हुए कहा कि ओडिशा को कोयला एवं अन्य खनिज पदार्थो की नीलामी से लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल मूल्य संवर्धन के लिए करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य देश के निर्माण में समान रूप से साझेदार हैं। मोदी ने उनकी सरकार की तरफ से राज्यों को मजबूत बनाने के कदम पर प्रकाश डाला, जिसमें खनिज पदार्थों की रायल्टी देना और राज्य सरकार को वित्तीय संसाधनों का बेहतरीन हस्तांतरण करना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राउरकेला इस्पात संयंत्र के इस्पात का इस्तेमाल हथियारों और सुरक्षा संबंधी टैंकों में हो रहा है।
उन्होंने राउरकेला को एक ऐसा शहर करार दिया, जिसने भारत को इस्पात की शक्ति दी है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि ओडिशा का महत्व देश में इस्पात के मानचित्र पर बढ़ा है।
उन्होंने ऐसी आशा व्यक्ति की कि ओडिशा देश के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
ओडिशा के स्थापना दिवस ‘उत्कल दिबस’ पर मोदी और अन्य गणमान्य लोगों ने ओडिशा के संस्थापकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस मौके पर ओडिशा के राज्यपाल एस.सी.जमीर, केंद्रीय मंत्रियों -जुआल ओरम, नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेद्र प्रधान- और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।