भुवनेश्वर, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा सरकार ने शनिवार को महंगाई भत्ता (डीए) में छह प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की। यह वृद्धि गत एक जनवरी से प्रभावी होगी। इससे राज्य के सात लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को लाभ होगा।
राज्य के वित्त मंत्री प्रदीप अमात ने कहा कि सरकार ने डीए को 119 से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया। इसके चलते सरकारी खजाने पर सालाना 667.90 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
अमात ने कहा, “मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने डीए में वृद्धि को हरी झंडी दे दी है। डीए में छह फीसदी वृद्धि गत एक जनवरी से प्रभावी होगी।”
इस फैसले से राज्य के चार लाख सरकारी कर्मचारियों और तीन लाख पेंशनधारियों को फायदा होगा।
पिछली तिथि एक जनवरी से डीए में वृद्धि को लागू करने से इस साल सरकारी खजाने पर 789.72 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा जिसमें पिछले चार माह का बकाया भी शामिल होगा।