भुवनेश्वर, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। उड़िया नववर्ष के प्रारंभ के पर्व ‘महा विशुभ संक्रांति’ के मौके पर बुधवार को ओडिशा के विभिन्न मंदिरों में लोगों का तांता लगा रहा।
पुरी के प्रसिद्ध जग्गनाथ मंदिर में इस अवसर पर एक विशेष पूजा आयोजित की गई।
विशुभ संक्रांति अथवा पना संक्रांति उड़िया नववर्ष के आगमन का पर्व है। इस दिन उड़िया पंचाग शुरू होता है।
इस अवसर को भगवान हनुमान की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। श्रद्धालुओं ने इस मौके पर एक विशेष पूजा भी की।
लोगों ने कच्चे आम और चीनी से बना खट्टा-मीठा शर्बत ‘पना’ पीकर नववर्ष का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महा विशुभ संक्रांति के मौके पर ओडिशा के लोगों को बधाई दी है।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “महा विशुभ संक्रांति पर मैं उड़िया लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मैं कामना करता हूं कि आने वाला वर्ष खुशियों और सफलता से भरा हो।”
पटनायक ने ट्वीट किया, “मैं महा विशुभ संक्रांति और उड़िया नववर्ष पर शुभकामनाएं देता हूं।”
केद्रीय मंत्रियों -जुआल ओराम और धर्मेद्र प्रधान, विधानसभा में विपक्ष के नेता नरसिंह मिश्रा, कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष प्रसाद हरिचंद्रन और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष बसंत पांडा समेत कई नेताओं ने ओडिशा के लोगों को नववर्ष की बधाई दी।
इत्तेफाक से बुधवार को ही राजधानी भुवनेश्वर ने अपना 68वां स्थापना दिवस भी मनाया।