भुवनेश्वर, 4 मई (आईएएनएस)। ओडिशा सरकार ओडिशा राज्य सहकारिता दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (ओएमएफईडी) के दूध और दुग्ध उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री करने पर विचार कर रही है। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।
सरकार ने ओएमएफईडी से कहा है कि उपभोक्ताओं के दरवाजे पर आपूर्ति करने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करने की प्रणाली शुरू की जाए।
अधिकारी ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि ओएमएफईडी किसानों से जरूरत से अधिक संग्रह होने के कारण अतिरिक्त दूध बेच नहीं पा रहा है।
राज्य के प्रधान सचिव जी.सी. पति ने एजेंसी को अतिरिक्त दूध बेचने के लिए तुरंत रणनीति बनाने और विपणन का दायरा जिला मुख्यालयों तक विस्तार करने के लिए रिटेल आउटलेट के चुनाव में लचीला रुख अपनाने के लिए कहा है।
अधिकारी के मुताबिक, “एजेंसी 2014-15 में हर दिन औसतन 4.44 लाख लीटर दूध खरीद रही थी, लेकिन यह औसत प्रतिदिन 5.20 लाख लीटर तक पहुंच गई है।”
राज्य के सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) विभाग की बैठक के ब्यौरे के मुताबिक, “ओएमएफईडी रोजाना करीब 30 हजार लीटर अतिरिक्त दूध नहीं बेच पा रहा है।”
ब्यौरे के मुताबिक, आने वाले समय में दूध की खरीद रोजाना बढ़कर छह लाख लीटर पहुंचने वाली है।