भुवनेश्वर, 10 जून (आईएएनएस)। ओडिशा सरकार ने फैसला किया है कि पायलट परियोजना के तहत जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से एक किलो रागी एक रुपये में दी जाएगी। इससे राज्य में पोषक पदार्थो खपत बढ़ेगी।
भुवनेश्वर, 10 जून (आईएएनएस)। ओडिशा सरकार ने फैसला किया है कि पायलट परियोजना के तहत जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से एक किलो रागी एक रुपये में दी जाएगी। इससे राज्य में पोषक पदार्थो खपत बढ़ेगी।
यह फैसला ओडिशा मिल्लत मिशन की बैठक के दौरान लिया गया। इसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव आदित्य प्रसाद पाधी ने सोमवार को किया।
इसके तहत सभी पीडीएस कार्डहोल्डर को गजपति, कालाहांडी, कंधमाल, कोरापुट, मलकानगिरी, नुआपादा और रायगदा जिले में जुलाई में एक रुपये में एक किलो रागी मिलेगी।
पाधी ने मिल्लत मिशन से कहा कि शहरी इलाकों में रागी की खपत बढ़ाने के लिए बेकरी, बिस्कुट निर्माता, मिठाई निर्माता और रिटेल दुकानों से समझौता किया जाए।
कृषि सचिव सौरव गर्ग ने कहा कि कार्डहोल्डर में 17,500 क्विंटल रागी वितरित की जाएगी।
सरकार ने फैसला किया है कि 2897 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक लाख क्विंटल रागी अगले खरीफ सीजन में किसानों से खरीदेगी।