भुवनेश्वर, 31 जुलाई (आईएएनएस)। 1,200 करोड़ रुपये के अर्थतत्व चिट फंड घोटाले के मुख्य आरोपी प्रदीप सेठी ने शनिवार देर रात यहां विशेष जेल में अपनी कलाई काट कर आत्महत्या की कोशिश की।
झारपारा जेल के अधीक्षक रबिन्द्र नाथ स्वैन ने रविवार को कहा, “प्रदीप सेठी की कलाई मामूली रूप से जख्मी हुई है और उसका उपचार किया गया है। उसके आत्महत्या के प्रयास सिर्फ जेल प्रशासन को डराने के लिए थे।”
उन्होंने कहा कि घटना के बाद सेठी के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, सेठी की पत्नी रविवार सुबह उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने जेल पहुंची थी। हालांकि उन्हें अपने पति से मिलने की अनुमति नहीं दी गई, क्योंकि छुट्टी के दिन सार्वजनिक मुलाकात की मनाही होती है।
पुलिस की अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद साल 2013 से सेठी जेल में बंद है।
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) राज्य में चिट फंड घोटाले की जांच कर रही है। सीबीआई के आकलन के मुताबिक अर्थतत्व समूह ने हजारों जमाकर्ताओं के साथ धोखाधड़ी कर करीब 1200 करोड़ रुपये के घोटाले किए।