नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि ओखला पक्षी विहार के चारों ओर संवेदनशील पर्यावरणीय इलाके के सीमांकन पर फैसला एक सप्ताह के भीतर ले लिया जाएगा।
जावड़ेकर ने पत्रकारों से कहा, “दक्षिणी दिल्ली स्थित ओखला पक्षी विहार के चारों ओर निर्माण के लिए निषिद्ध न्यायोचित सीमा तय करने पर अंतिम अधिसूचना एक सप्ताह के भीतर जारी कर दी जाएगी।”
पक्षी विहार के आस-पास रहने वाले हजारों मकान मालिकों के लिए यह अधिसूचना बड़ी राहत होगी।
जावड़ेकर ने कहा, “जिन लोगों ने वहां फ्लैट ले लिए हैं, उनके लिए यह अधिसूचना राहत देने वाली होगी।”
पक्षी विहार के पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी किनारों से 100 मीटर के दायरे को और उत्तरी किनारे से 1.27 किलोमीटर के इलाके को संवेदनशील पर्यावरणीय क्षेत्र माना जा रहा है।
राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने नोएडा अथॉरिटी पर पक्षी विहार से 10 किलोमीटर के इलाके में परियोजनाओं को मंजूरी दिए जाने से रोक लगा दी थी।