टोक्यो, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। जापान के दक्षिणी प्रांत ओकिनावा के गवर्नर ने अमेरिकी सैन्य अड्डे को एक तटीय इलाके में स्थानांतरित करने की मंजूरी को मंगलवार को निरस्त कर दिया।
सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके की एक रपट के मुताबिक, ताकेशी ओनागा ने पूर्व गवर्नर द्वारा दी गई मंजूरी को रद्द करने के लिए एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया।
अमेरिकी मरीन के फुतेन्मा एयर स्टेशन को स्थानांतरित करने के लिए लैंडफिल परमिट में प्रांत के अधिकारियों ने खामियां पाई हैं, जिसके कारण उसे रद्द करना उचित समझा।
सैन्य अड्डा घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है। जापान-अमेरिका के एक समझौते के तहत उसे नागो शहर के हेनोको तट पर स्थानांतरित किया जाना था।
सरकार व ओकिनावा के अधिकारियों के बीच कई दिनों तक चली वार्ता के पिछले महीने के शुरुआत में समाप्त होने के बाद ओनागा ने लैंडफिल परमिट को रद्द करने के इरादे की घोषणा की थी। तब से लेकर अब तक सारी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की गईं, जैसे डिफेंस ब्यूरो को खंडन प्रस्तुत करने का एक मौका दिया गया।
उम्मीद की जा रही है कि फैसले को रद्द करने के लिए ब्यूरो भूमि मंत्री के पास आवेदन करेगा।
ओकिनावा के नागरिक चाहते हैं कि अमेरिकी सैन्य अड्डे को द्वीप से सदा के लिए दूर भेज दिया जाए।