Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 ओए मामू! 6 अगस्त को बुक माई शो ऐप पर प्रीमियर होने वाली पहली हिंदी फिल्म | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » मनोरंजन » ओए मामू! 6 अगस्त को बुक माई शो ऐप पर प्रीमियर होने वाली पहली हिंदी फिल्म

ओए मामू! 6 अगस्त को बुक माई शो ऐप पर प्रीमियर होने वाली पहली हिंदी फिल्म

August 4, 2021 9:06 am by: Category: मनोरंजन Comments Off on ओए मामू! 6 अगस्त को बुक माई शो ऐप पर प्रीमियर होने वाली पहली हिंदी फिल्म A+ / A-

मुंबई- कॉमेडी फिल्म ओए मामू! बुक माई शो ऐप, एक टीवीओडी (लेन-देन वीडियो ऑन डिमांड) प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होने वाली पहली हिंदी फिल्म होगी।

फिल्म की रिलीज के लिए टीवीओडी का चयन करने पर, निर्माता निखिल पंचमिया ने कहा कि, बुक माई शो देश भर में भारत का प्रमुख टिकट बुकिंग ऐप रहा है, और सिनेमाघरों में जाना इस ऐप से सबसे ज्यादा जुड़ा हुआ है, इसलिए हमने पहली हिंदी फिल्म बनने का फैसला किया। बुक माई शो टीवीओडी पर प्रीमियर, और बाद में एप्पल आईट्यून्स और गूगल प्ले के साथ अन्य शोकेसिंग प्लेटफॉर्म पर जाएगा, फिर टाटा स्काई की तरह डीटीएच, उसके बाद एसवीओडी ओटीटी पर जाएगा।

फिल्म में रुस्लान मुमताज, कुलराज रंधावा, तनय छेड़ा, गुलशन ग्रोवर, असरानी, टीकू तलसानिया, मोहन कपूर और ब्रिजेंद्र काला हैं।

फिल्म के प्रीमियर की घोषणा मंगलवार को रुस्लान मुमताज के जन्मदिन पर की गई।

फिल्म के बारे में बात करते हुए, रुस्लान ने कहा कि, ओए मामू को नमस्ते वहला से पहले शूट किया गया था, लेकिन अब लोग ओटीटी के लिए अधिक विकल्प चुन रहे हैं और महामारी के कारण बच्चे घर पर हैं, हमें लगता है कि यह हमारी फिल्म, दर्शको तक लाने का सही मौका है।

रुस्लान जख्मी, नमस्ते वहला और एआईशा माई वर्चुअल गर्लफ्रेंड 3 के साथ डिजिटल स्पेस का हिस्सा रहे हैं।

39 वर्षीय अभिनेता ने अपने करियर की शुरूआत 1997 में एमपी3: मेरा पहला पहला प्यार से की थी और उनके खाते में 12 से अधिक फिल्में और कई टीवी शो हैं।

विक्रम सिंह द्वारा लिखित और निर्देशित, ओए मामू! फोर्थ वॉल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत निखिल पंचमिया और दिलीप बाफना द्वारा निर्मित है। संगीत संदेश शांडिल्य द्वारा रचित है, और गीत स्वानंद किरकिरे द्वारा हैं, जिसमें अदनान सामी, कुणाल गांजावाला, सुनिधि चौहान और लाभ जंजुआ द्वारा प्रमुख ट्रैक हैं।

फिल्म एक पारिवारिक मनोरंजन है जिसमें रुस्लान मुमताज मामू (चाचा) की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि तनय भांजा (भतीजे) के रूप में हैं। अभिनेत्री कुलराज रंधावा एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रही हैं और मुमताज के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं। जबकि गुलशन ग्रोवर प्रतिपक्षी की भूमिका निभा रहे हैं, कॉमिक दिग्गज असरानी, टीकू तलसानिया, मोहन कपूर, और बृजेंद्र काला कुछ ठोस हंसी जोड़ते हैं।

ओए मामू! 6 अगस्त को बुक माई शो ऐप पर प्रीमियर होने वाली पहली हिंदी फिल्म Reviewed by on . मुंबई- कॉमेडी फिल्म ओए मामू! बुक माई शो ऐप, एक टीवीओडी (लेन-देन वीडियो ऑन डिमांड) प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होने वाली पहली हिंदी फिल्म होगी। फिल्म की रिलीज के लिए मुंबई- कॉमेडी फिल्म ओए मामू! बुक माई शो ऐप, एक टीवीओडी (लेन-देन वीडियो ऑन डिमांड) प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होने वाली पहली हिंदी फिल्म होगी। फिल्म की रिलीज के लिए Rating: 0
scroll to top