Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » प्रशासन » ओंकारेश्वर में पंडों की मुसलमान बनने की धमकी – प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव पहुंचे ओंकारेश्वर

ओंकारेश्वर में पंडों की मुसलमान बनने की धमकी – प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव पहुंचे ओंकारेश्वर

June 10, 2015 9:58 pm by: Category: प्रशासन Comments Off on ओंकारेश्वर में पंडों की मुसलमान बनने की धमकी – प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव पहुंचे ओंकारेश्वर A+ / A-

11412156_492762774212204_586639227307145639_nखण्डवा 10 जून,2015 – मध्य प्रदेश शासन संस्कृति, धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने आज खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर स्थित ज्योर्तिलिंग के दर्शन किए तथा वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान पंडा संघ के प्रतिनिधियों से भेट कर ओंकारेश्वर मंदिर के षिवलिंग क्षरण को रोकने के लिए किए जाने वाले आवष्यक उपायों पर चर्चा की। इस दौरान पंडा संघ के अध्यक्ष निलेश  पुरोहित ने प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव कोआश्वस्त किया कि शिवलिंग  के क्षरण को रोकने के लिए सभी पंडे पुरोहित जिला प्रशासन  के साथ है तथा इस पुण्य कार्य में वे मंदिर प्रशासन को हर संभव सहयोग देने को तैयार है। इस दौरान कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल, मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर , एसडीएम पंधाना सुश्री रजनी सिंह, एसडीएम पुनासा बी.कार्तिकेयन, ओंकारेश्वर तहसीलदार श्री काशिव  मंदिर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महाजन भी मौजूद थे। प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव ने पंडा संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान कहा कि शिवलिंग  के क्षरण को रोकने के लिए पुरातत्व विभाग के विषेषज्ञों की मदद ली जायेगी तथा उनके द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर शिवलिंग  के क्षरण को हर हाल में रोका जायेगा।

ओंकारेश्वर में पंडों की मुसलमान बनने की धमकी – प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव पहुंचे ओंकारेश्वर Reviewed by on . खण्डवा 10 जून,2015 - मध्य प्रदेश शासन संस्कृति, धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने आज खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर स्थित ज्योर्ति खण्डवा 10 जून,2015 - मध्य प्रदेश शासन संस्कृति, धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने आज खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर स्थित ज्योर्ति Rating: 0
scroll to top