सिडनी, 26 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय भोजनालय को विदेशी कामगारों की नियुक्ति के अधिकार से वंचित कर दिया गया है। यह कदम भोजनालय द्वारा कई आव्रजन कानूनों के उल्लंघन के मद्देनजर उठाया गया है।
समाचार पत्र द हेराल्ड सन की सोमवार की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेलबर्न के एक जानेमाने भारतीय भोजनालय पर विदेशी कर्मचारियों को कम वेतन देने तथा उनका रिकॉर्ड न रखने सहित कई अपराधों के लिए बीते साल 12 हजार डॉलर (लगभग 7.20 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया था। हालांकि इस भोजनालय का नाम नहीं बताया गया।
इस महीने कई और उल्लंघन सामने आने के बाद भोजनालय को 457 वीजा पर कर्मचारियों को रखने के अधिकार से वंचित कर दिया गया है।
आव्रजन व सीमा सुरक्षा सहायक मंत्री मिशेलिया कैस ने कहा, “सही तरीके से व्यापार करने वालों को डरने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन हम इस बात का एक कड़ा संदेश देना चाहते हैं कि यदि आप कानून का उल्लंघन करेंगे, तो आपको नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। इसमें जुर्माना के साथ लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।”
ऑस्ट्रेलिया में 457 वीजा विवादित रहा है, बेरोजगारी में बढ़ोतरी के बीच भारी संख्या में यहां विदेशी कामगार आ रहे हैं।
बीते साल 30 सितंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में 110,000 लोग 457 वीजा पर हैं।