सिडनी, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया में यहां एक भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पेशवर की एक अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैकक्वारी पार्क स्थित एक अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की बालकनी में आईटी विश्लेषक पंकज साव (29) भारत में रह रही अपनी पत्नी से मोबाइल फोन से बात कर रहा था कि अचानक वह नीचे गिर गया। यह घटना गुरुवार रात एक बजे की है।
सिर तथा अंदरूनी गंभीर चोट के कारण साव ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
साव भारतीय आईटी कंपनी टेक महिंद्रा में सिस्टम सपोर्ट एनालिस्ट था, जिसका कार्यालय उत्तरी सिडनी तथा चैट्सवुड में है। वह ऑप्टस के लिए आउटसोर्सिग का काम करती है।
उसके प्रबंधक करेन वालर ने कहा कि हाल में ही साव की शादी हुई थी और वह भारत से यहां आया था।