सिडनी, 3 जून (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक पुलिस कार सोमवार को विक्टोरिया प्रांत में सड़कों पर आ गई। विक्टोरिया इस कार का उपयोग करने वाला दुनिया का पहला अधिकार क्षेत्र बन गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पूरी तरह से इलेक्ट्रिक टेस्ला मॉडल एक्स राजमार्गो पर पुलिस कार्यो में ‘इंटेलीजेंट वाहनों’ के और ज्यादा उपयोग की संभावना तलाशने के लिए गश्त करेगी।
रोड पुलिस कमांडिंग सह आयुक्त स्टीफन लीन ने कहा, “यह वाहन विक्टोरिया पुलिस के बेड़े के पिछले सभी वाहनों से अलग है और यह भविष्य में राज्य, देश और विश्व में रोड पुलिसिंग में बेहतर कर सकता है।”
उन्होंने कहा, “राजमार्ग पर गश्त करने वाली हमारी कारें अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं और यह बिजली चालित कार हमें इन तकनीकों को पूरी तरह से एकीकृत कार प्रणाली में लैस करने की जांच करने का मौका देती है। इस प्रणाली से सड़क पर गश्त करने की प्रक्रिया व्यवस्थित करने में मदद मिलती है।”
विक्टोरिया पुलिस वाहन के मौजूदा तंत्र में पुलिस सॉफ्टवेयर को सीधे जोड़ने के लिए अमेरिका की ऑटोमोटिव एंड एनर्जी कंपनी टेस्ला के इंजीनियरों के साथ काम कर रही है।