कैनबरा, 26 मार्च (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने गुरुवार को थल सेना और वायु सेना के प्रमुखों के नाम की घोषणा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लेफ्टिनेंट जनरल एनगस कैंपबेल 16 मई को थल सेना के प्रमुख का पदभार ग्रहण करेंगे, जबकि एयर वाइस मार्शल गैविन डैविस चार जुलाई से नए वायु सेना प्रमुख होंगे।
एबॉट ने कहा कि दोनों अपनी-अपनी भूमिका में अपने अनुभव का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने दोनों सैन्य अधिकारियों की ऑस्ट्रेलिया के रक्षा बल में दिए गए योगदान की सराहना की।
उन्होंने कहा कि कैंपबेल ने सेना में अपनी पूर्व भूमिका में बेहतरीन काम किया है। हाल ही में उन्होंने ‘ऑपरेशन साव्रन बार्डर्स’ का नेतृत्व किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “लेफ्टिनेंट जनरल कैंपबेल ने अत्यधिक सफल ऑपरेशन साव्रन बार्डर्स के लिए द ज्वाइंट एजेंसी टास्क फोर्स के कमांडर की भूमिका अदा की है, मध्य पूर्व और तिमोर-लेस्ते में अभियानों पर उनकी नजर रही है।”
एबॉट ने वायु सेना के अगले प्रमुख मार्शल डैविस की कत्र्तव्य को लेकर उनकी प्रतिबद्धता की भी सराहना की और उन्हें श्रेष्ठ पायलट करार दिया।
प्रधानमंत्री ने मौजूदा सेना प्रमुखों के योगदान की भी सराहना की और थल सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डेविड मॉरिसन और एयर चीफ एयर मार्शल जियॉफ ब्राउन को उनके अब तक के बेहतरीन कार्य के लिए बधाई दी।