कैनबरा, 23 मार्च (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमलों की निंदा की है। उन्होंने इसे ‘कायरतापूर्ण’ करार दिया।
उन्होंने इसके लिए यूरोपीय संघ की सुरक्षा ‘चूक’ को जिम्मेदार ठहराया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टर्नबुल ने हमले की निंदा करते हुए ‘नाइन नेटवर्क’ से बुधवार को कहा, “ऑस्ट्रेलिया ब्रसेल्स में हुए इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करता है। हमारी प्रार्थना बेल्जियम के लोगों के साथ हैं। हम दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं।”
उन्होंने माना कि सीरियाई शरणार्थी संकट के मद्देनजर यूरोपीय संघ ने सुरक्षा इंतजामों से समझौता किया, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं हुईं।
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता पर बल देते हुए टर्नबुल ने कहा, “हम आतंकवाद और इस कायरतापूर्ण हिंसा के खिलाफ लड़ाई में एक साथ हैं, पूरी तरह साथ हैं।”
उल्लेखनीय है कि ब्रसेल्स में मंगलवार को हवाईअड्डे और मालबीक मेट्रो स्टेशन पर हुए हमलों में 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।