मेलबर्न, 9 मई (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया में 17 वर्षीय लड़के के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहने के संदेह में मामला दर्ज किया गया है। मेलबर्न स्थित उसके घर पर पुलिस ने छापेमारी की थी, जहां उन्हें विस्फोटक मिला था। इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
स्काई न्यूज ऑस्ट्रेलिया की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, विक्टोरिया पुलिस और ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस ने शुक्रवार दोपहर मेलबर्न में एक घर पर छापेमारी की जहां उन्हें विस्फोटक बरामद हुआ, जिसे नजदीकी पार्क में ले जाकर निष्क्रिय कर दिया गया।
इधर, प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने डार्विन में कहा कि सरकार इस बात से अवगत है कि देश को गंभीर खतरा है।
उन्होंने कहा, “सिडनी और मेलबर्न में पिछले 24 घंटे में कुछ छापेमारी हुई है। इसमें एक गिरफ्तारी हुई है।”
किशोर को सोमवार को अदालत के सामने पेश किए जाने की संभावना है।