कैनबरा, 6 जून (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने गुरुवार को मीडिया पर नवीनतम पुलिस छापे की वैधता का बचाव करते हुए स्वतंत्रता के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
एफे न्यूज के अनुसार, पुलिस द्वारा सिडनी में बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एबीसी) के सार्वजनिक प्रसारणकर्ता के मुख्यालय पर और उससे एक दिन पहले कैनबरा में न्यूज कॉर्प की पत्रकार अन्निका स्मेथस्र्ट के घर पर किए गए छापों के संदर्भ में मॉरिसन ने कहा, “कानून से ऊपर कोई नहीं है।”
उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया प्रेस की स्वतंत्रता में दृढ़ता से विश्वास करता है और प्रेस की स्वतंत्रता के लिए हमारे पास स्पष्ट नियम और सुरक्षा हैं।”
उन्होंने कहा, “फिलहाल हम जो काम कर रहे हैं, वह एक सामान्य प्रक्रिया के बाद दो अलग-अलग जांच हैं और सरकार या किसी मंत्री द्वारा इसे जानबूझ कर करवाए जाने की बात पूरी तरह से असत्य है।”
यह छापे अफगानिस्तान में ऑस्ट्रेलियाई अभिजात वर्ग के सैनिकों द्वारा किए गए कथित युद्ध अपराधों पर एबीसी द्वारा रिपोर्ट की गई एक श्रृंखला से जुड़े थे।
विपक्ष और मीडिया संघों द्वारा पुलिस की छापेमारी की आलोचना की गई है।