सिडनी, 13 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलियाई कार्टूनिस्ट लैरी पिकेरिंग को अपनी वेबसाइट पर पैगंबर मुहम्मद का कार्टून जारी करने के बाद पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, खुफिया अधिकारियों ने लंबे समय से व्यंग्यकार के रूप में काम कर रहे लैरी से उनके क्वींसलैंड स्थित आवास पर मुलाकात की और आगाह किया कि बीते सप्ताह अपनी वेबसाइट पर कार्टून जारी करने के बाद से उन पर हमले का खतरा है।
अधिकारियों ने लैरी को बताया कि उन्होंने कई लोगों को नाराज कर दिया है और इसलिए एहतियात के तौर पर वे उन्हें उच्च प्राथमिकता सुरक्षा निगरानी में रख रहे हैं।
लैरी ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरी वेबसाइट पर कार्टून जारी होने के बाद उन्हें (अधिकारी) खुफिया सूचना या जानकारी मिली है। उन्होंने मुझे विशेष फोन नंबर दिया और कहा कि यदि मैं संपर्क करूं तो वे तुरंत पहुंचेंगे।”
लैरी (72) अपने पूरे करियर में एक विवादित कार्टूनिस्ट रहे हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।