न्यूयॉर्क, 1 मार्च (आईएएनएस)। चार बार ऑस्कर जीत चुके संगीतकार आंद्रे प्रेविन का निधन हो गया है। वह 89 साल के थे।
वेबसाइट ‘न्यूयॉर्कटाइम्स डॉट कॉम’ के मुताबिक, प्रेविन के मैनेजर ने इस खबर की पुष्टि की और बताया कि गुरुवार को संगीतकार ने मैनहट्टन स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली।
प्रेविन ने दर्जनों फिल्मों के लिए संगीत तैयार किए। उन्होंने ‘जिजी’, ‘पॉर्गी एंड बेस’, ‘इर्मा ला डूस’ और ‘माई फेयर लेडी’ के लिए ऑस्कर जीता।
उन्होंने डिनाह शोर के साथ दो अल्बम भी बनाए और जूली एंड्रयूज के साथ क्रिसमस कैरल के कलेक्शन को रिकॉर्ड किया।
प्रेविन ने 1950 के दशक की फिल्मों ‘बैड डे एट ब्लैक रॉक’, ‘डिजाइनिंग वीमेन’ और ‘हॉट समर नाइट्स’ के लिए गीत और स्कोर भी लिखे।
लेकिन दर्शकों ने उन्हें जैज पियानोवादक के रूप में भी जाना, जो गायिका इला फित्जगेराल्ड के साथ नजर आए।