लॉस एंजेलिस, 13 फरवरी (आईएएनएस)। गायक एडम लेवाइन ने बिना शर्ट की अपनी एक तस्वीर इंटरनेट पर साझा की है और प्रशंसकों से पूछा है कि क्या ऑस्कर समारोह में ऐसे ही जाना ठीक रहेगा?
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बिना शर्ट वाली तस्वीर साझा की।
संगीत बैंड ‘मरून 5’ के गायक लेवाइन तस्वीर में फर का शानदार कोट पहने हुए हैं, जो सामने से खुला है और वह अपना टैटू दिखा रहे हैं।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के अनुसार, लेवाइन ने तस्वीर के साथ लिखा, “ऑस्कर के लिए तैयार..सातवें आसमान पर हूं।”
लेवाइन इस साल ऑस्कर समारोह में पहली बार प्रस्तुति देने वाले हैं। फिल्म ‘बिगिन अगेन’ में लेवाइन के गीत ‘लॉस्ट स्टार’ को ऑस्कर में नामांकन भी मिला है।