लॉस एंजेलिस, 25 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म ‘बोहेमियन रैपसोडी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीतने के बाद अभिनेता रामी मालेक अकेडमी अवार्ड्स के मंच पर गिर पड़े।
‘ईडब्ल्यू डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरने के बाद उनका उपचार चिकित्सकों द्वारा किया गया।
37 वर्षीय अभिनेता रविवार को समारोह के समापन के बाद दर्शक दीर्घा की तरफ वाले मंच पर गिरते समय कैमरों में कैद हो गए।
इस दौरान मालेक ने अपनी ट्रॉफी को थामे रहने की पूरी कोशिश की। वह हैरान नजर आए और उनके आसपास मौजूद लोगों ने उनकी मदद की।
फिर उनका उपचार करने के लिए पैरामेडिक्स को बुलाया गया। हालांकि, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।