लॉस एंजेलिस, 23 फरवरी (आईएएनएस)। पोलैंड की फिल्म ‘इदा’ रविवार रात आयोजित हुए 87वें एकेडमी अवार्ड्स समारोह में ‘बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म’ के पुरस्कार से नवाजी गई।
इससे पूर्व बाफ्टा पुरस्कार समारोह में इसने बेस्ट फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज का खिताब जीता था।
पावेल पव्लिकोव्स्की निर्देशित ‘इदा’ एक युवती की कहानी है, जो नन बनने की तैयारी कर रही है। जिसे उसके कान्वेंट से कुछ दिनों के लिए उसके परिचित के साथ एक संसारिक दुनिया में भेजा गया है। यह यात्रा उसे उसकी सीमित दुनिया से बाहर निकाल अलग अनुभवों के संपर्क में लाती है।
एकेडमी पुरस्कार समारोह में बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म श्रेणी में ‘इदा’ का मुकाबला ‘लेवियाथम’ (रूसी), ‘टैंगरिनेस’ (एस्टोनिया), ‘टिम्बकटुआ’ (मॉरिटानिया) और ‘वाइल्ड टेल्स’ (अर्जेटीना) फिल्मों से था।
इस श्रेणी में ‘लायर्स डाइस’ फिल्म भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी, जो पुरस्कारों की दौड़ में शॉर्टलिस्ट नहीं हो सकी।
भारत ने बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म श्रेणी में कभी ऑस्कर नहीं जीता है। वर्ष 2003 में 74वें एकेडमी अवार्ड्स में फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘लगान’ सिर्फ शीर्ष पांच में जगह बना पाई थी। इससे पूर्व ‘मदर इंडिया’ व ‘सलाम बांबे’ भी शीर्ष पांच फिल्मों में ही जगह बना पाई थी।