बर्मिघम, 7 मार्च (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने शनिवार को ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में चीन की सुन यू को मात देकर महिला एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
सायना पहली बार किसी वर्ल्ड सुपरसीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही हैं।
तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त सायना ने टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय ली ज्यूरेई को हराने वाली सुन यू को 50 मिनट तक चले सेमीफाइनल मैच में 21-13, 21-13 से हरा दिया।
पहले गेम में सुन यू ने तेज शुरुआत करते हुए सायना पर 6-1 की बढ़त ले ली। सायना ने हालांकि इसके बाद संघर्ष करते हुए स्कोर 11-11 तक पहुंचाया। यहां से सायना ने जैसे यू टर्न लिया और सून यू को बेहद कम मौका देते हुए आखिरी 10 अंक अर्जित कर गेम जीत लिया।
दूसरे गेम में भी सून यू ने सायना को संघर्ष करने पर मजबूर किया और 12-12 के स्कोर से पहले तक लगभग सायना पर बढ़त बनाए रखने में सफलता हासिल की। लेकिन सायना ने एक बार फिर दृढ़ मानसिकता का परिचय देते हुए न सिर्फ बढ़त हासिल की बल्कि आखिरी सात अंक लगातार अर्जित करते हुए शानदार अंदाज में मैच पर कब्जा कर लिया।
सून यू के साथ सायना की यह तीसरी भिड़ंत थी, जिसमें उन्होंने जीत-हार का आंकड़ा 2-1 कर लिया।
सायना इस वर्ष अब तक एक भी मैच नहीं हारी हैं तथा लगातार नौ मैच जीत चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने मौजूदा विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलीन मैरीन को फाइनल में हराकर सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में खिताब भी हासिल किया।
सायना अब शनिवार को ही मैरीन और सातवीं विश्व वरीय चीनी ताइपे की ताई त्जू यिंग के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी।
मैरीन को तो सायना इस वर्ष एक खिताबी मुकाबले में हरा चुकी हैं, लेकिन पिछले वर्ष के आखिरी चैम्पियनशिप ‘दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स’ के सेमीफाइनल में ताई त्जू यिंग से हार गई थीं।