बर्मिघम, 5 मार्च (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को वर्ष के पहले वर्ल्ड प्रीमियर सुपरसीरीज टूर्नामेंट ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
बर्मिघम, 5 मार्च (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को वर्ष के पहले वर्ल्ड प्रीमियर सुपरसीरीज टूर्नामेंट ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
तीसरी विश्व वरीय सायना ने कोर्ट-1 में हुए महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर के मुकाबले में दक्षिण कोरिया की किम ह्यो मिन को सीधे गेमों में 21-15, 21-15 से मात दे दी।
किम ह्यो मिन के साथ सायना की यह पहली भिड़ंत थी, जिसे सायना ने 46 मिनट में जीत लिया।
सायना अब क्वार्टर फाइनल में पांचवीं विश्व वरीय चीनी खिलाड़ी यिहान वांग से भिड़ेंगी।
दूसरे दौर में पहले गेम की धीमी शुरुआत करते हुए सायना ने 2-3 से पिछड़ने के बाद लगातार तीन अंक लेकर एक बार बढ़त बना ली, तो उसके बाद वह कभी भी इस गेम में नहीं पिछड़ीं। ह्यू मिन कठिन संघर्ष करते हुए कई बार स्कोर का अंतर कम करने में सफल रहीं, लेकिन सायना ने अंतत: 15-12 के स्कोर के बाद लगातार चार अंक हासिल कर बढ़त को निर्णायक रूप दे दिया।
पहला गेम जीतकर लय में लौट चुकीं सायना का खेल दूसरे गेम में और निखरा। शुरू से बढ़त लेते हुए सायना ने इस गेम को भी उसी स्कोर के साथ अपने नाम किया। हालांकि इस गेम में ह्यू मिन एक बार भी सायना के नजदीक पहुंचती नजर नहीं आईं।
गुरुवार को ही पुरुष एकल वर्ग में एकमात्र भारतीय चुनौती एच. एस. प्रनॉय 22वीं विश्व वरीयता प्राप्त इंग्लैंड के राजीव ओउसेफ से दूसरे दौर में भिड़ेंगे।