Friday , 22 November 2024

Home » भारत » ऑल्ट न्यूज़ के मोहम्मद ज़ुबैर को जान से मारने की धमकी के बाद 16 ट्विटर हैंडल के ख़िलाफ़ केस दर्ज

ऑल्ट न्यूज़ के मोहम्मद ज़ुबैर को जान से मारने की धमकी के बाद 16 ट्विटर हैंडल के ख़िलाफ़ केस दर्ज

May 6, 2023 9:54 am by: Category: भारत Comments Off on ऑल्ट न्यूज़ के मोहम्मद ज़ुबैर को जान से मारने की धमकी के बाद 16 ट्विटर हैंडल के ख़िलाफ़ केस दर्ज A+ / A-

नई दिल्ली: फैक्ट चेक करने वाली वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने शिकायत की है कि उन्हें ऑनलाइन जान से मारने की धमकी मिली थी और कूरियर के माध्यम से सूअर का मांस उनके घर भेजा गया था, जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने 16 ट्विटर हैंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जुबैर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर उनका पता पोस्ट करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने के लिए 16 ट्विटर हैंडल जिम्मेदार हैं.

उनकी शिकायत में यह भी कहा गया है कि एक ट्विटर हैंडल (@cyber_Huntss) ने उन्हें रमजान के त्योहार के दौरान पालतू जानवरों के लिए खाना डिलिवरी करने वाली एक वेबसाइट के जरिये सूअर का मांस भी भेजा था.

9 अप्रैल को @cyber_Huntss ने जुबैर को 400 ग्राम सूअर के मांस का पैकेट भेजने के बारे में ट्वीट किया और जुबैर के घर का पता बता दिया. ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया.

एफआईआर में अजीत भारती और कई अन्य के नाम दर्ज हैं.

ऑल्ट न्यूज़ के मोहम्मद ज़ुबैर को जान से मारने की धमकी के बाद 16 ट्विटर हैंडल के ख़िलाफ़ केस दर्ज Reviewed by on . नई दिल्ली: फैक्ट चेक करने वाली वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने शिकायत की है कि उन्हें ऑनलाइन जान से मारने की धमकी मिली थी और कूरियर के माध्यम नई दिल्ली: फैक्ट चेक करने वाली वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने शिकायत की है कि उन्हें ऑनलाइन जान से मारने की धमकी मिली थी और कूरियर के माध्यम Rating: 0
scroll to top