मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार संजय गुप्ता ने अपनी अगली फिल्म ‘जज्बा’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में ऐश्वर्य राय बच्चन हैं। संजय ने पूर्व विश्व सुंदरी के साथ काम करने के अनुभव को ‘उम्दा’ बताया।
ऐश्वर्य पिछली बार ‘गुजारिश’ (2010) फिल्म में नजर आई थीं। वह ‘जज्बा’ से रूपहले पर्दे पर वापसी कर रही हैं।
संजय ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे यकीन है कि आप में से कुछ लोग यह जानना चाहते होंगे कि आज (मंगलवार) एआरबी के साथ शूटिंग कैसी रही। यह उम्दा थी।”
उन्होंने शूटिंग के दौरान का ऐश्वर्य का एक फोटो भी साझा किया। इस तस्वीर में वह चमड़े की काली जैकेट में नजर आईं। उनके बाल बंधे हुए थे और वह एक पुस्तकालय में बैठी एक कंप्यूटर पर नजरें गड़ाए दिख रही थीं।
संजय ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, “वह लौट आई हैं।”
‘जज्बा’ में इरफान खान व शबाना आजमी भी हैं।