जम्मू, 1 मई (आईएएनएस)। जम्मू क्षेत्र को घाटी से जोड़ने वाले ऐतिहासिक मुगल रोड को बुधवार को पांच महीने बाद फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया।
मुगल रोड का नाम कश्मीर में मुगल शासन के काल से पड़ा है और इस लिंक रोड का इस्तेमाल सम्राट अकबर और उनके उत्तराधिकारियों द्वारा घाटी तक पहुंचने के लिए किया जाता था।
सर्दियों के महीनों में भारी बर्फबारी के चलते पीर की गली इलाके वाला राजमार्ग का हिस्सा पांच महीने के लिए बंद रहता है। इस दौरान सिर्फ जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग ही घाटी और बाहरी दुनिया के बीच की संपर्क कड़ी होता है।
मुगल रोड के खुलने से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात का दबाव कम होगा क्योंकि यात्री गर्मी के महीनों के दौरान इस सड़क का उपयोग एक विकल्प के रूप में कर सकते हैं।