नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल, गुड़गांव (टीएसएससी) ने ए-सेट इंस्टीट्यूट को दिल्ली में अपना प्रशिक्षण साझेदार नियुक्त किया है। यह जानकारी यहां जारी एक बयान में दी गई।
बयान में कहा गया है कि आज का दौर उच्च प्रौद्योगिकी तकनीक का दौर है, कंप्यूटर शिक्षा युवाओं की जरूरत बन गई है और इसी जरूरत को समझते हुए टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल, गुड़गांव (टीएसएससी) ने ए-सेट इंस्टीट्यूट को दिल्ली में अपना प्रशिक्षण साझेदार नियुक्त किया है।
इस मौके पर ए-सेट के निदेशक उदय कुमार वैश्य और टेलीकॉम सेक्टर स्किल कांउसिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल एस.पी. कोचर ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में कौशल विकास पर खासा ध्यान देने की जरूरत है। ए-सेट की तकनीकि समझ और क्षमता युवाओं को दूरसंचार क्षेत्र में दक्ष बनाने में मदद करेगी।