लंदन, 3 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर क्लब एस्टन विला के मिडफील्डर लीयांड्रो बाकूना को मैच के दौरान एक लाइनमैन पर हमला करने के चलते शुक्रवार को छह मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया।
बाकूना ने विला पार्क स्टेडियम में डर्बी काउंटी के खिलाफ हुए मैच के दौरान विराम के लिए मिले समय में सहायक रेफरी मार्क रसेल पर सिर से हमला कर दिया।
नीदरलैंड्स के रसेल ने इंग्लिश फुटबाल संघ द्वारा बाकूना पर लगाए गए ‘हिंसक बर्ताव’ के आरोप को स्वीकार कर लिया है और संघ से बाकूना पर तीन मैचों का प्रतिबंध लगाए जाने के लिए कहा।
फुटबाल संघ ने कहा, “सहायक रेफरी रसेल ने बाकूना द्वारा मैच के 94वें मिनट में एफए के आचार संहिता के उल्लंघन करने को स्वीकार कर लिया है, जिसके लिए बाकूना पर तीन मैचों का प्रतिबंध अपर्याप्त होगा।”
इस सीजन में एस्टन विला के लिए 25 मैच खेल चुके बाकूना प्रतिबंध के चलते आठ अप्रैल तक मैदान पर नहीं उतर पाएंगे और चैम्पियनशिप के छह मैचों से नदारद रहेंगे।