मिलान, 20 जून (आईएएनएस)। इटली के प्रमुख फुटबाल क्लब एसी मिलान ने मार्को गियामपाओलो को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने का ऐलान किया है।
बीबीसी के मुताबिक मार्को को दो साल का कार्यकाल सौंपा गया है और उसमें एक साल के विस्तार की सम्भावना रखी गयी है।
मार्को बीते महीने इस्तीफा देने वाले गेनारो गतूसो का स्थान लेंगे, जिन्होंने टीम की नाकामी का हवाला देकर अपना पद छोड़ दिया था। एसी मिलान टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही है।
इस बीच क्लब ने अपने पूर्व कप्तान पाओलो मालदिनी को तकनीकी निदेशक नियुक्त करने का भी ऐलान किया है। मालदिनी ने क्लब के साथ 25 साल बिताए हैं।
सात बार की यूरोपीयन चैम्पियन एसी मिलान ने बीते सात साल से चैम्पियंस लीग में हिस्सा नहीं लिया है।