Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » एसबीआई परिस्थितियों के आधार पर दर घटाएगा

एसबीआई परिस्थितियों के आधार पर दर घटाएगा

मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) आने वाली आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ब्याज दर घटाने पर फैसला करेगा। यह बात बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कही।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बुधवार को मुख्य नीतिगत दरों में 25 आधार अंक की कटौती किए जाने का स्वागत करते हुए एसबीआई की अध्यक्ष अरुं धति भट्टाचार्य ने कहा, “हमारा बैंक सभी उभरती परिस्थितियों पर गौर करते हुए उपयुक्त समय पर आधार दर में कटौती के मुद्दे पर फैसला करेगा।”

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गुणवत्ता युक्त वित्तीय समेकन के रास्ते पर बढ़ने और महंगाई के लक्ष को औपचारिक तौर पर स्वीकार करने के बाद महंगाई दर नियंत्रित रहने की उम्मीद है। इससे बैंक को फैसला लेने में सहूलियत होगी।

अप्रत्याशित रूप से भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को मुख्य नीतिगत दरों में 25 आधार अंक की कटौती कर दी।

इस कटौती के बाद रेपो दर 7.75 फीसदी से घटकर 7.50 फीसदी और रिजर्व रेपो दर 6.75 फीसदी से घटकर 6.50 फीसदी रह गई।

रेपो दर वह दर होती है, जिस पर वाणिज्यिक बैंक छोटी अवधि के लिए रिजर्व बैंक से कर्ज लेते हैं। रिवर्स रेपो दर वह ब्याज दर होती है जो वाणिज्यिक बैंक को छोटी अवधि के लिए अतिरिक्त राशि रिजर्व बैंक में रखने पर रिजर्व बैंक से मिलती है।

एसबीआई परिस्थितियों के आधार पर दर घटाएगा Reviewed by on . मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) आने वाली आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ब्याज दर घटाने पर फैसला करेगा। यह बात बैंक के एक वरिष्ठ मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) आने वाली आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ब्याज दर घटाने पर फैसला करेगा। यह बात बैंक के एक वरिष्ठ Rating:
scroll to top