कैनबरा, 19 नवंबर (आईएएनएस)। एशिया पैसिफिक स्टॉक एक्सचेंज (एपीएक्स) ने गुरुवार को कहा कि उसका नया नाम सिडनी स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड हो गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सिडनी स्टॉक एक्सचेंज के उपाध्यक्ष और एआईएमएस फाइनेंशियल ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉर्ज वैंग ने कहा कि यह बदलाव कंपनी के ग्राहकों और हितधारकों को ध्यान में रखते हुए किया गया है और यह सिडनी तथा आस्ट्रेलिया को एशिया का अभिन्न हिस्सा और एक प्रमुख वित्तीय केंद्र के रूप में पेश करने की इसकी सोच और उद्देश्य के अनुरूप है।
वैंग ने कहा, “हमारा लक्ष्य सिडनी स्टॉक एक्सचेंज को आस्ट्रेलिया और एशिया के पूंजी बाजारों, कंपनियों और निवेशकों के बीच एक पुल बनाने का है।”
उन्होंने कहा, “अधिकांश स्टॉक एक्सचेंज का संबंध बड़े वित्तीय केंद्रों जैसे लंदन, न्यूयार्क, हांगकांग, शंघाई से है। नए नाम से दो उद्देश्य पूरे होते हैं – सिडनी को आस्ट्रेलिया और एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख वित्तीय केंद्र के रूप में पेश करने का और एक्सचेंज का भौगोलिक केंद्र बताने का।”
स्टॉक एक्सचेंज एशिया प्रशांत एक्सचेंज समूह (एपीएक्स समूह), एशिया पैसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ आस्ट्रेलिया और एशिया पैसिफिक इक्वि टी एक्सचेंज का सदस्य होगा।