वाशिंगटन, 5 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के उप विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन अगले सप्ताह दक्षिण कोरिया, चीन और जापान के दौरे पर रवाना होंगे।
विदेश मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार, 17 दिसंबर 2014 को अमेरिका के नए उप विदेश मंत्री बनने के बाद ब्लिंकेन का यह पहला विदेश दौरा होगा।
वह सबसे पहले 9-10 फरवरी को सियोल के दौरे पर होंगे, जहां वह उत्तर कोरिया के मुद्दे पर दक्षिण कोरिया के साथ अमेरिकी सहयोग पर चर्चा करेंगे।
ब्लिंकेन इसके बाद 10-12 फरवरी को चीन के दौरे पर जाएंगे, जहां वह द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे पर मौजूदा सहयोग को लेकर चर्चा करेंगे।
उप विदेश मंत्री 12-14 फरवरी को टोक्यो दौरे पर जापान के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे, जिस दौरान दोनों पक्षों के बीच विभिन्न मुद्दों पर बातचीत होगी। ब्लिंकेन उन आम लोगों से भी मुलाकात करेंगे, जो जापान में सामाजिक बदलाव की दिशा में काम कर रहे हैं।