चेन्नई, 1 मार्च (आईएएनएस)। भारत की शीर्ष रेसिंग टीम ‘इदेमित्सू होंडा रेसिंग इंडिया’ ने 2019 सीजन में होने वाले एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) और थाई टैलेंट कप के लिए युवा राइडरों से सजी अपनी टीम घोषित कर दी है।
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को यहां अपने राइडरों के नामों की घोषणा की।
एशिया की सबसे प्रतिस्पर्धी मोटरसाइकल एआरआरसी के एपी-250 क्लास में टीम की ओर से 21 वर्षीय राजीव सेथू और 18 वर्षीय सेंथिल कुमार भाग लेंगे। चैम्पियनशिप का 24वां संस्करण आठ मार्च से मलेशिया के सेपांग सर्किट में शुरू होगा।
एआरआरसी की शुरुआत 1996 में हुई थी और आगामी सीजन में पांच देशों (मलेशिया, आस्ट्रेलिया, थाईलैंड, जापान और दक्षिण कोरिया) में इसके सात राउंड आयोजित होंगे।
राजीव ने कहा, “एआरसीसी में यह मेरा तीसरा साल है ओर इतने सारे मौके देने के लिए मैं होंडा को धन्यवाद देना चहता हूं। मैं अपनी क्षमता को लगातार बेहतर कर रहा हूं और अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में खुद को साबित करने के लिए तैयार हूं।”
सेंथिल पहली बार एआरसीसी में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा, “अपने पेशेवर करियर की शुरुआत के दो वर्षों के भीतर ही होंडा के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौका मिलने से मैं बहुत खुश हूं। मैं पहली बार एआरसीसी में भाग ले रहा हूं और इसके लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूं।”
दूसरी ओर, थाई टैलेंट कप के एनएसएफ-250 क्लास में टीम की ओर से 14 वर्षीय मोहम्मद मिकाइल और 18 वर्षीय कार्तिक हबीब अपनी चुनौती पेश करेंगे। ये दोनों खिलाड़ी पिछले वर्ष हुए इदेमित्सू होंडा इंडिया टैलेंट हंट में चमके और टीम में चुने गए।
मिकाइल और हबीब कर्नाटक के गदग से तालुक रखते हैं।
होंडा ने वर्ष 2018 में टैलेंट हंट की शुरुआत की थी और देश में इसे बहुत सफलता प्राप्त हुई है। होंडा के विशेषज्ञों ने सात राज्यों के 21 शहरों में 132 युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखा और उनमें से शीर्ष 12 राइडर्स का चयन किया है।
एआरआरसी में होंडा के चालक सीबीआर-250 आरआर जबकि थाई टैलेंट कप में एनएसएफ-250 आर मोटरसाइकिल का उपयोग करेंगे।