मुंबई, 19 फरवरी (आईएएनएस)। लंबे समय से चोट से जूझ रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद समी एशिया कप से बाहर हो गए हैं। इस बात की घोषणा शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने की।
मुंबई, 19 फरवरी (आईएएनएस)। लंबे समय से चोट से जूझ रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद समी एशिया कप से बाहर हो गए हैं। इस बात की घोषणा शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने की।
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने एक बयान जारी कर कहा, “बीसीसीआई की स्वास्थ्य टीम ने समी के एशिया कप से बाहर होने की पुष्टि की है। यह फैसला उन्हें चोट से उबरने के लिए समय देने के दृष्टिकोण से लिया गया है।”
समी को पिछले महीने आस्ट्रेलिया दौरे पर बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हो गई थी जिसके कारण उन्हें स्वदेश वापस लौटना पड़ा था। पहले उन्हें चार से छह सप्ताह तक आराम की सलाह दी गई थी, लेकिन स्वास्थ्य टीम का मानना है कि उन्हें चोट से उबरने के लिए अभी और समय चाहिए।
समी की जगह भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया है।
बयान में आगे कहा गया, “अखिल भारतीय मुख्य चयन समिति ने समी की जगह भुवनेश्वर कुमार के नाम की घोषणा की है।”
समी अंतिम बार विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे।
एशिया कप की शुरुआत 24 फरवरी से बांग्लादेश में हो रही है।