मीरपुर, 27 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शनिवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में जारी एशिया कप के चौथे और अपने पहले मैच में भारत को 84 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने नतमस्तक दिखी और पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। टीम 17.3 ओवर में 83 रन ही बना सकी।
पहली बार एशिया कप का आयोजन टी-20 प्रारूप में किया जा रहा है।
भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान किया। आशीष नेहरा ने मैच की चौथी गेंद पर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (4) को कुल चार के स्कोर पर पवेलियन लौटाया।
टीम पहले झटके से उबर पाती, इससे पहले ही जसप्रीत बुमराह ने शारजील खान (7) को 22 के कुल स्कोर पर चलता कर पाकिस्तान को दूसरा झटका देकर टीम को संकट में डाल दिया।
खुर्रम मंजूर (10) अपने पहले मैच में बदकिस्मत साबित हुए। वह जब रन लेने की कोशिश कर रहे थे, तभी विराट कोहली की थ्रो सीधी विकटों पर जाकर लगी और वह पवेलियन लौट गए।
अनुभवी शोएव मलिक (4) और उमर अकमल (3) कुछ कर पाते, इससे पहले ही दोनों पवलियन लौट गए। इसके बाद आए सरफराज अहमद (25) ने एक छोर पकड़े रखा, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला और टीम के बल्लेबाज अपने पैर जमाने से पहले ही आउट होते रहे। विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा और पाकिस्तान की पूरी टीम 17.3 ओवरों में 83 रनों पर पवेलियन लौट गई।
पाकिस्तान के दो ही बल्लेबाज मंसूर और अहमद दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए, बाकी कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।
भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज हार्दिक पांड्या रहे। उन्होंने 3.3 ओवर में महज आठ रन देकर तीन विकेट हासिल किए। रविन्द्र जडेजा को दो विकेट मिले। वहीं नेहरा, बुमराह, युवराज सिंह एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।