जकार्ता, 25 अगस्त (आईएएनएस)। यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को भारत की महिला कनोए टीम 200 मीटर स्पर्धा की हीट-2 में निराशाजनक प्रदर्शन कर पांचवें स्थान पर रही।
जकार्ता, 25 अगस्त (आईएएनएस)। यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को भारत की महिला कनोए टीम 200 मीटर स्पर्धा की हीट-2 में निराशाजनक प्रदर्शन कर पांचवें स्थान पर रही।
भारतीय टीम ने एक मिनट 0.452 सेकेंड का समय निकाला। उसकी हीट में चीन पहले, इंडोनेशिया दूसरे और कोरिया तीसरे स्थान पर रही।
इस स्पर्धा में कुल दो हीट में 12 टीमों को बांटा गया था जिसमें से पहले दौर में हर हीट में शीर्ष-3 टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेगी, जबकि बाकी टीमें रेपचेज मुकाबले में उतरेंगी। इस लिहाज से भारतीय टीम रेपचेज में अच्छा प्रदर्शन कर अगले दौर में जगह बना सकती हैं।