जकार्ता, 25 अगस्त (आईएएनएस)। जापान के हिरोटो इनोयुए ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को पुरुष मैराथन का खिताब अपने नाम कर लिया है।
जकार्ता, 25 अगस्त (आईएएनएस)। जापान के हिरोटो इनोयुए ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को पुरुष मैराथन का खिताब अपने नाम कर लिया है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, हिरोटो ने 42 किलोमीटर के कोर्स को दो घंटे 18 मिनट 22 सेकेंड में पूरा किया।
बहरीन के इलहसन इलाबस्सी ने रजत और चीन के बुजी डुओ ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।