ताओयुआन (ताइवान), 5 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत ने यहां जारी एशियाई वुशु चैम्पियनशिप में सोमवार को चार रजत और पांच कांस्य पदक अपने नाम किए।
पार्स कप-2015 में स्वर्ण पदक अपने नाम करने वाले एल. बुद्धाचंद्रा सिंह 56 किलोग्राम भारवर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले में वियतनाम के वान बाउ से हार गए।
वहीं प्रवीण कुमार 48 किलोग्राम भारवर्ग में मिंह डुक वु से मुकाबला हार बैठे।
के. अरुपमा देवी भी 60 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल मुकाबला हार गईं, जबकि रजिंदर सिंह 90 किलोग्राम भारवर्ग में उपविजेता रहे।
वाई. संथोई देवी (52 किलोग्राम भारवर्ग), पूजा कादियान (65 किलोग्राम भारवर्ग), विशाखा मलिक (70 किलोग्राम भारवर्ग), रजनी देवरी (75 किलोग्राम भारवर्ग) ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
2012 में हो चि मिन्ह शहर में हुए इस चैम्पियनशिप के अंतिम चरण में भारत ने एक रजत और नौ कांस्य पदक अपने नाम किए थे।