लंदन, 6 नवंबर (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल क्लब एवर्टन ने गुरुवार को बताया कि टीम के डिफेंडर ब्रायन ओवीएडो चोटिल होने के कारण दो या तीन सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं।
ओवीएडो को पिछले रविवार को संडरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में घुटने में चोट लगी थी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में वेस्ट हैम के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम के कोच रोबटरे मार्टिनेज ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात स्पष्ट करते हुए कहा कि ओवीएडो की चोट गंभीर नहीं है।
कोच ने कहा, “कोस्टा रिका के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ओवीएडो को घुटने की चोट के कारण दो से तीन सप्ताह तक टीम से बाहर रहना पड़ सकता है, लेकिन यह गंभीरता की बात नहीं है।”
मार्टिनेज ने कहा, “हमें आशा है कि वह 21 नवंबर को एस्टन विला के खिलाफ मुकाबले में वापसी कर सकते हैं और अगर नहीं कर पाए तो वह 28 नवंबर को बोर्नेमाउथ के खिलाफ मुकाबले में वापसी करेंगे।”